चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद के विवादित बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमान भी उन्हें वोट नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों द्वारा किसी विशेष पार्टी को वोट न देने के सामूहिक निर्णय का मकसद ही "सनातन को कमजोर करना" है। ठाकुर ने कहा था कि वह यादवों और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट नहीं दिया। इस विवादित बयान की अभी तक जेडीयू ने निन्दा नहीं की है।
गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि “ठाकुर ने अपने दिल की बात की है। उन्हें दुख है क्योंकि उनके वह कई वर्षों तक एमएलसी थे। उनके घर में हर धर्म का प्रतीक लगा हुआ है, जिसका मतलब है कि वह सबके लिए काम करेंगे। लेकिन उनका दिल टूट गया।”
आरजेडी ने गिरिराज सिंह की टिप्पणी की आलोचना की। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी बहस शुरू हो गई है। लेकिन यह उसी का विस्तार है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान मंगलसूत्र के संदर्भ में कहने की कोशिश की थी। एक सांसद या विधायक अपने पूरे निर्वाचन क्षेत्र का होता है, किसी विशेष धर्म या जाति का नहीं। हम देवेश चंद्र ठाकुर और गिरिराज सिंह से उनकी विभाजनकारी भाषा से नाराज हैं। देश को संविधान से चलने दें, न कि कुछ लोगों की सनक से।“
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें