सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद के विवादित बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमान भी उन्हें वोट नहीं देते। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों द्वारा किसी विशेष पार्टी को वोट न देने के सामूहिक निर्णय का मकसद ही "सनातन को कमजोर करना" है। ठाकुर ने कहा था कि वह यादवों और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट नहीं दिया। इस विवादित बयान की अभी तक जेडीयू ने निन्दा नहीं की है।
मुसलमानों ने तो मुझे भी वोट नहीं दियाः गिरिराज सिंह
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की टिप्पणियों का समर्थन करते हुए कहा कि मुसलमानों ने तो मुझे भी वोट नहीं दिया। ठाकुर ने कहा था कि वे मुसलमानों और यादवों के काम नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने उनको वोट नहीं दिया है।
