loader

बिहार के चुनावी रण में आज मोदी, मायावती, राहुल की रैलियां

क्षेत्रीय क्षत्रपों के सहारे लड़े जा रहे बिहार के विधानसभा चुनाव में अब दिग्गजों की एंट्री होने जा रही है। ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करने के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के रण में कूदेंगे जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 

मोदी आज तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये जनसभाएं सासाराम, गया और भागलपुर में होंगी। इनमें से किसी एक रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोदी के साथ मंच साझा कर सकते हैं। मोदी की चुनावी रैलियों के लिए बीजेपी ने जोरदार इंतजाम किए हैं। लोगों की भीड़ जुटाने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए पार्टी  के नेताओं ने कमर कसी हुई है। 

ताज़ा ख़बरें

10 हज़ार ‘सोशल मीडिया कमांडो’ 

मोदी बिहार चुनाव में लगभग 12 रैलियां कर सकते हैं और इसके लिए 4 लाख ‘स्मार्टफ़ोन वॉरियर्स’ की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 हज़ार ‘सोशल मीडिया कमांडो’ भी तैनात हैं। ‘स्मार्टफ़ोन वॉरियर्स’ और ‘सोशल मीडिया कमांडो’ मिलकर मोदी की वर्चुअल रैलियों को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के काम में जुटेंगे। कमांडो का काम इन वॉरियर्स पर निगरानी रखना और पूरे ऑपरेशन को संभालने का भी होगा।

यह देखना दिलचस्प होगा कि मोदी अपनी चुनावी रैलियों में एलजेपी और चिराग पासवान के लिए क्या कहते हैं। खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग की पार्टी को बीजेपी वोट कटवा बता चुकी है।

मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता पहले से ही चुनाव प्रचार के मैदान में हैं। 

नीतीश, तेजस्वी, चिराग प्रचार में जुटे

जेडीयू की ओर से पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो भीड़ खींच सकते हैं। यही हाल कमोबेश आरजेडी का भी है, जहां चुनाव प्रचार का सारा दारोमदार तेजस्वी यादव पर है। इसके अलावा एलजेपी में चिराग पासवान ही अकेले ऐसे नेता हैं जिन्हें लोग बिहार के बाहर भी जानते हैं। 

मायावती भी करेंगी प्रचार 

बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी आज बिहार चुनाव में रैलियां करेंगी। बीएसपी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी, असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम व कुछ अन्य दलों के साथ गठबंधन में है, जिसे ग्रेंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट का नाम दिया गया है। इसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं। मायावती और कुशवाहा मिलकर करहगर और भभुआ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नवादा जिले के हिसुआ और भागलपुर जिले के कहलगांव में चुनावी जलसों को खिताब करेंगे। हिसुआ की रैली में तेजस्वी भी उनके साथ आ सकते हैं। 

बिहार से और ख़बरें

'का किये हो मोदीजी'

#का किये हो मोदीजी नाम से हैशटैग चला रही कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी और बाढ़ आपदा के समय बिहार की जनता को बेहाल छोड़ दिया और 1 किलो चना देकर वोट की भीख मांग रहे हैं। पार्टी ने पूछा है कि भुखमरी को मिटाने के लिए का किये हो मोदी जी?

हालांकि कोरोना के संक्रमण के बीच रैलियों में उमड़ रही भीड़ कई तरह की चिंताएं भी खड़ी करती है। लेकिन इस ओर न तो चुनाव आयोग का ध्यान दिखाई देता है और न ही जिम्मेदार नेताओं का। 

243 सीटों वाले बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा जबकि चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें