जाति जनगणना का मामला अब तेज़ पकड़ता जा रहा है। संसद में इस मुद्दे पर कई राजनीतिक दलों ने सरकार को तो घेरा ही, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसे नई धार दी है और केंद्र सरकार व सत्तारूढ़ बीजेपी पर क़रारा तंज किया है।
जाति जनगणना की माँग को लालू ने दी धार, बहिष्कार की दी चेतावनी
- बिहार
- |
- 11 Aug, 2021
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी पुरानी हास्य विनोद की शैली में जाति जगणना की माँग को नई धार दी और पूछा कि जानवरों की संख्या वाले आँकड़ों का क्या अचार डालें?

उन्होंने अपनी चिर-परिचित हास्य- विनोद की शैली में चुटकी लेते हुए सरकार से पूछा है कि जानवरों की गणना के आँकड़े लेकर क्या अचार डालें?
कुछ समय तक राजनीति में हाशिए पर रहने और कुछ समय जेल में बिताने के बाद बाहर आए लालू प्रसाद के तेवर पहले की तरह ही तीखे हैं।