बिहार में इन दिनों कन्हैया कुमार की 'जण गण मन' यात्रा चल रही है। कन्हैया की इस यात्रा का फलितार्थ उन्हें चाहने वाले बता रहे हैं कि मोदी सरकार के द्वारा लाये गए नागरिकता क़ानून का विरोध और साथ में बेरोज़गारी, अशिक्षा और केंद्र सरकार की विभिन्न मोर्चों पर नाकामी को लोगों के बीच सामने लाना है। लेकिन हकीक़त क्या है?

इसे समझने के लिए इस यात्रा के चरित्र, मंच पर उठने-बैठने वाले लोग, यात्रा को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने वाली दृश्य -अदृश्य ताक़तें और इस यात्रा के साथ-साथ यात्रा कर रहे छिपे हुए निहितार्थों से होकर गुज़रना होगा।