नीतीश कुमार ने एक समय जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था और अब नीतीश और मांझी के बीच जो कुछ चल रहा है वह भी कम चौंकाने वाला नहीं है। मांझी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और अब उनकी पार्टी हम के लोग नीतीश के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने की बात कह रहे हैं। उनका आरोप है कि उन पर नीतीश कुमार मुखबिर होने का आरोप लगा रहे हैं।