नीतीश कुमार ने एक समय जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था और अब नीतीश और मांझी के बीच जो कुछ चल रहा है वह भी कम चौंकाने वाला नहीं है। मांझी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और अब उनकी पार्टी हम के लोग नीतीश के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने की बात कह रहे हैं। उनका आरोप है कि उन पर नीतीश कुमार मुखबिर होने का आरोप लगा रहे हैं।
नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद अब क्या करेंगे मांझी?
- बिहार
- |
- 20 Jun, 2023
नीतीश कुमार की विपक्षी एकता के प्रयास के बीच जीतन राम मांझी को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल क्यों मची है? जानिए, नीतीश सरकार से समर्थन वापल लेकर मांझी अब क्या करेंगे।

हाल में नीतीश कुमार और मांझी के बीच जिस तरह के रिश्ते सामने आए हैं वे बेहद खटास वाले हैं। इन दोनों के बीच अब तनातनी किस हद तक बढ़ गई है, यह इससे समझा जा सकता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम ने सोमवार को राज्य में नीतीश कुमार सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। हालाँकि, इससे नीतीश सरकार को कोई ख़तरा नहीं है। 243 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब 160 विधायक हैं। इसमें जद (यू), राजद और कांग्रेस के अलावा तीन वामपंथी दल शामिल हैं जो सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।