जेडीयू ने '2025 से 2030 फिर से नीतीश' पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर को उस संदर्भ में देखा जा सकता है जिसमें अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिहार में एनडीए के नेता का फ़ैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड लेगा। फिर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा ने कह दिया था कि जब तक बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार नहीं बनती तब तक हम अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे पाएंगे। हालाँकि बाद में सिन्हा ने सफाई देते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने की बात कही थी। तो क्या जेडीयू और बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है और क्या गठबंधन में आपसी विश्वास में कमी आई है?