नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हो गए। उन्होंने राजद और कांग्रेस से नाता तोड़ लिया और बीजेपी के समर्थन से फिर से सरकार बना रहे हैं। यह वही नीतीश कुमार हैं जो विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे। उनके प्रयास से ही विपक्षी दल एकजुट हुए और बीजेपी के ख़िलाफ़ सभी दलों का गठबंधन बना। नीतीश ने अलग-अलग राज्यों में जाकर नेताओं से मुलाक़ात की और सबको साथ आने के लिए मनाया। उन्होंने ही इसकी पहली बैठक बिहार में कराकर औपचारिक शुरुआत भी कराई थी। आरजेडी से लेकर कांग्रेस के बड़े नेता तक कहते रहे कि नीतीश इंडिया गठबंधन की नींव रहे। तो सवाल है कि इसी इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार अलग क्यों हो गए? क्या नीतीश दरकिनार किए जा रहे थे?