जम्मू-कश्मीर में दो बिहारी मजदूरों की हत्या की गूंज उनके गृह राज्य में भी सुनाई दे रही है। इस आतंकवादी हमले पर बिहार में राजनीति तेज़ हो गई है, जहाँ सरकार ने इस पर चिंता जताते हुए श्रीनगर से ज़रूरी कदम उठाने को कहा है तो विपक्ष ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
कश्मीर में बिहारियों की हत्या पर राजनीति तेज़, तेजस्वी के निशाने पर नीतीश
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में बिहारी मजदूरों के मारे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश पर ज़ोरदार हमला बोला। क्या कहा नीतीश कुमार ने?

याद दिला दें कि आतंकवादियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िला स्थित विनपोह में हमले कर दो बिहारी मजदूरों की हत्या कर दी। इस हमले में एक मजदूर घायल भी हो गया।
मारे गए मजदूरों की पहचान राजा ऋषिदेव और जोगिन्द्र ऋषिदेव के रूप में की गई है। वहीं घायल आदमी की पहचान चुनचुन ऋषिदेव के तौर पर हुई है।