आख़िर जिस एलान का इंतजार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेसब्री से कर रहे थे, वह हो ही गया। एलान यह है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी गुरूवार को एनडीए में शामिल होंगे। मांझी ने 20 अगस्त को महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था और तभी से उनके एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
बिहार: कल एनडीए में शामिल होंगे मांझी; क्या चुनावी समीकरण बदलेंगे?
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
आख़िर जिस एलान का इंतजार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेसब्री से कर रहे थे, वह हो ही गया। एलान यह है कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी गुरूवार को एनडीए में शामिल होंगे।

मांझी बिहार के बड़े दलित चेहरे हैं और उनके जाने से एनडीए में खटपट हो सकती है क्योंकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) मांझी के एनडीए में आने की ख़बरों के बाद से ही नाख़ुश दिख रही है।