क्या एक साज़िश के तहत रिया और उसके परिवार को फँसाने की कोशिश की गयी? पिछले डेढ़ महीने से क्यों सुशांत का परिवार यह बात छुपा रहा था कि सुशांत मानसिक रूप से एक बीमारी का शिकार था? क्या राजनीतिक नेताओं और दलों ने कोई साज़िश रची थी? क्या उनका मक़सद सुशांत की मौत की आड़ में अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना था? आख़िर माजरा क्या था? इस मामले की तह में जाना इसलिये अब ज़रूरी हो गया है क्योंकि सीबीआई जाँच के दौरान जो जानकारी सामने आयी है वो यह साफ़ कर देती है कि सुशांत मानसिक रूप से किसी बीमारी से परेशान थे और उनके घरवालों को इस बात की पूरी जानकारी थी।