बिहार के हाजीपुर में 20 साल की मुसलिम युवती गुलनाज़ को उसके गांव के कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया। 15 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद गुलनाज़ ने दम तोड़ दिया। बिहार सरकार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज एफ़आईआर में तीन लोगों का नाम है। मुख्य अभियुक्त चंदन की गिरफ़्तारी हो चुकी है और दो अन्य की तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लग रहे हैं।
बिहार: राहुल बोले- चुनावी फ़ायदे के लिए छुपाया गुलनाज़ का केस
- बिहार
- |
- 17 Nov, 2020
बिहार के हाजीपुर में 20 साल की मुसलिम युवती को उसके गांव के कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया। 15 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद गुलनाज़ ने दम तोड़ दिया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस मामले की ख़बर को ट्वीट करने के बाद यह चर्चा में आ गया है। राहुल ने अपने ट्वीट में मामले को छुपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। गुलनाज़ को इंसाफ़ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम चल रही है।