रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी श्रेणियों के लिए परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी के विरोध में विरोध प्रदर्शन व हिंसा को लेकर कोचिंग संचालकों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। इसमें से एक ख़ान सर भी हैं। वह प्रसिद्ध यू-ट्यूबर हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को पढ़ाते हैं। इनके अलावा पांच शिक्षकों और 400 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की गई है। बुधवार देर शाम पटना के पत्रकार नगर थाने में मुक़दमा किया गया है।