पटना के चीफ़ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
तेजस्वी यादव, मीसा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने का आदेश
- बिहार
- |
- 19 Sep, 2021
राष्ट्रीय जनता दल के दो नेताओं और लालू प्रसाद यादव के बेटे-बेटी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश पटना कोतवाली को दिया गया है।

'जनसत्ता' ने यह ख़बर दी है। इस अख़बार के मुताबिक़, चीफ़ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विजय किशोर सिंह ने पटना कोतवाली में इन दोनों के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रवक्ता राजेश राठौर और सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज करने को कहा है।