बिहार में गठबंधन सरकार चला रहे बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते एक बार फिर ख़राब हो गए हैं। बीजेपी ने एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) टुन्ना पांडेय की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ की गई बयानबाज़ी के बाद हालांकि उन्हें निलंबित कर दिया है लेकिन इसने जेडीयू के जख़्मों को फिर से कुरेद ज़रूर दिया है।
बिहार: एमएलसी टुन्ना पांडेय के कारण फिर बिगड़े बीजेपी-जेडीयू के रिश्ते
- बिहार
- |
- 5 Jun, 2021
जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आने पर बीजेपी ने टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उसके बाद पार्टी से निलंबित करने का फरमान सुना दिया।

क्या कहा था पांडेय ने?
टुन्ना पांडेय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था और कहा था कि जेडीयू के तीसरे नंबर पर आने के बाद भी नीतीश मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने जोर देकर कहा था कि नीतीश कुमार उनके नेता नहीं हैं, वे घोटालेबाज़ हैं और उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए।