शनिवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए फ़िल्म अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस ने बिहार की पटना साहिब सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि वह भारी मन से बीजेपी छोड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी क्यों छोड़ रहा हूँ यह सबको पता है। सिन्हा ने कांग्रेस में आने का एलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से भी मुलाक़ात की थी।