भारत में तालिबानी सोच किस कदर हावी है, इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि ब्राह्मणों के लिए अपशब्द का प्रयोग करने वाले जीतन राम मांझी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए का ईनाम देने का एलान किया गया है। बिहार में बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने यह एलान किया है।
बीजेपी नेता ने मांझी की जीभ काटने वाले को 11 लाख देने का किया एलान
- बिहार
- |
- 21 Dec, 2021
बिहार बीजेपी के नेता गजेंद्र झा ने क्यों कहा, जीतन राम मांझी की जीभ काटने वाले को देंगे 11 लाख रुपए का ईनाम?

बता दें कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बीते दिनों ब्रह्मणों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था। हालांकि उन्होंने उस पर सफाई दी थी, माफी माँगी थी और यह भी कहा था वे ब्राह्मणों को अपना भाई समझते हैं और उनका सम्मान वैसे ही करते हैं जैसे अपने घर के लोगों का, लेकिन इससे बवाल शांत नहीं हुआ।