प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव की सपा सहित विपक्षी दलों पर तंज कसा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि महिलाएँ शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने के सरकार के फ़ैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को दर्द हुआ है। क़रीब हफ़्ते भर पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए महिलाओं की शादी की उम्र को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मोदी का सपा पर तंज- महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने से कुछ लोगों को दर्द है
- राजनीति
- |
- 21 Dec, 2021
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी सहित दूसरे विपक्षी दलों पर हमला किया। जानिए, उन्होंने क्या-क्या कहा।

अगले कुछ महीनों में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में ताबड़तोड़ जनसभाएँ और रैली कर रहे हैं। वह मंगलवार को प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।