प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव की सपा सहित विपक्षी दलों पर तंज कसा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि महिलाएँ शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने के सरकार के फ़ैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को दर्द हुआ है। क़रीब हफ़्ते भर पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए महिलाओं की शादी की उम्र को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
अगले कुछ महीनों में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में ताबड़तोड़ जनसभाएँ और रैली कर रहे हैं। वह मंगलवार को प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें पढ़ाई और प्रगति के लिए समय मिल सके। यह फ़ैसला देश अपनी बेटियों के लिए ले रहा है। हर कोई देख रहा है कि इससे किसे दिक्कत हो रही है...इससे कुछ लोगों को दर्द हुआ है।'
बता दें कि समाजवादी पार्टी के दो सांसदों, कांग्रेस, सीपीएम और कई अन्य नेताओं ने कहा है कि वे संसद में प्रस्तावित विधेयक का विरोध करेंगे। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हालाँकि इस मुद्दे से खुद को दूर कर लिया है और कहा है कि सपा एक प्रगतिशील पार्टी है।
उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री @narendramodi आपके सामने झुक गए। मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2021
बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी। pic.twitter.com/ixeJdZlwRN
'पहले गुंडों का राज था': मोदी
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यूपी की सड़कों पर पहले गुंडों का राज था और अब योगी आदित्यनाथ ने उन्हें उनकी सही औकात दिखायी है। मोदी ने कहा, 'पाँच साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था। यूपी की सत्ता में गुंडों की बोलती थी। इसका सबसे बड़ा नुक़सान किसे था? मेरे यूपी की बहन बेटियों को नुक़सान था। उनका सड़क पर निकलना मुश्किल होता था। ...योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है।'
अपनी राय बतायें