प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव की सपा सहित विपक्षी दलों पर तंज कसा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि महिलाएँ शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने के सरकार के फ़ैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को दर्द हुआ है। क़रीब हफ़्ते भर पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए महिलाओं की शादी की उम्र को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।