जिस बीजेपी की सियासत में भगवान राम बेहद अहम हैं उसी के सहयोगी दल के नेता जीतनराम मांझी ने भगवान राम पर ऐसा बयान दिया है कि बीजेपी असहज हो सकती है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा है, 'मैं राम में विश्वास नहीं करता। राम भगवान नहीं थे। राम तुलसीदास और वाल्मीकि द्वारा अपना संदेश फैलाने के लिए बनाए गए चरित्र थे।'