जनता दल यूनाटेड (जेडीयू) महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अशरफ अली फातमी ने मंगलवार को नैतिक मूल्यों की रक्षा का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने चार लाइन के इस्तीफे में कहा कि वो पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दोनों से ही इस्तीफा दे रहे हैं। उन्हें नीतीश कुमार ने 20 जनवरी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया था। समझा जाता है कि फातमी वापस आरजेडी में जा सकते हैं। जहां से वो जेडीयू में आए थे।