बिहार में कथित घूस मांगने का एक मामला सिहरन पैदा कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दंपति गमछा फैलाए गलियों में रुपये से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह ये रुपये इसलिए इकट्ठ कर रहे हैं ताकि वह कथित तौर पर घूस दे सकें। वह भी अस्पताल में पड़े अपने बेटे के शव को पाने के लिए। कथित तौर पर घूस के बिना उनके बेटे के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जब वह रुपये इकट्ठे कर रहे थे तब उनके बेटे का शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पड़ा था और वह रुपये देकर शव को वापस पाना चाहते थे।