बिहार में कथित घूस मांगने का एक मामला सिहरन पैदा कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दंपति गमछा फैलाए गलियों में रुपये से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वह ये रुपये इसलिए इकट्ठ कर रहे हैं ताकि वह कथित तौर पर घूस दे सकें। वह भी अस्पताल में पड़े अपने बेटे के शव को पाने के लिए। कथित तौर पर घूस के बिना उनके बेटे के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जब वह रुपये इकट्ठे कर रहे थे तब उनके बेटे का शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पड़ा था और वह रुपये देकर शव को वापस पाना चाहते थे।
शर्मनाक! पोस्टमार्टम के लिए 'घूस'; भीख मांगते फिर रहे माता-पिता
- बिहार
- |
- 9 Jun, 2022
घूसखोरी की भी हद होती है! बेटा लापता हुआ और जब शव मिला तो उसे सौंपने के लिए कथित तौर पर 50 हज़ार की घूस मांगी गई। वह भी ऐसे माता-पिता से जिनको भीख मांगनी पड़ी! क्या इंसानियत मर गई?

कहा जा रहा है कि यह मामला बिहार के समस्तीपुर का है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए विडियो में दिखता है कि दंपति गलियों में गमछा फैलाए चलते हैं और लोग उन्हें कुछ रुपये सहायता के रूप में देते हैं। एक महिला भी खिड़कियों से रुपये उनके गमछे में डालती दिखती है। शक्ति वर्मा नाम के यूज़र ने वीडियो को साझा किया है।