तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले आरजेडी के लिए 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए अच्छी खबर यह है कि जहाँ उसका वोट शेयर 6% से अधिक बढ़ा है, वहीं भाजपा और जदयू का वोट शेयर 5% या उससे अधिक गिरा है।

बिहार में बीजेपी-जेडीयू वाला एनडीए गठबंधन भले ही 40 में से 30 सीटें जीत गया हो, लेकिन इसके वोट शेयर में बड़ी गिरावट आई है। जानिए, आरजेडी को कितना फायदा हुआ।
एनडीए बिहार में उत्तर प्रदेश की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और राज्य की 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन इसके वोट शेयर में काफी गिरावट आई है तथा इसके उम्मीदवारों की जीत का अंतर भी काफी कम हो गया है। इसके अलावा बिहार में जेडीयू ने भाजपा की तुलना में बेहतर स्ट्राइक रेट से जीत दर्ज की है। जेडीयू अपने 16 सीटों में से केवल चार सीटें हारा, जबकि भाजपा ने 17 में से 5 सीटें खोई हैं। जेडीयू केंद्र में किंगमेकर की भूमिका में उभरा, जबकि इसका वोट शेयर भाजपा की तुलना में अधिक घट गया है।