विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव मंगलवार 16 जुलाई की सुबह बिस्तर पर मिला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगन्नाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि पुलिस की एक टीम सहनी के घर पर है। दिल दहला देने वाली इस घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। सभी पार्टियों के लोगों ने इस घटना की निन्दा की है।
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। मुकेश सहनी पार्टी के काम से इस समय पटना में हैं। खबरों में कहा गया है कि जीतन सहनी की घर में ही धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी मुंबई से बिहार आ रहे हैं।
बिहार सरकार में पूर्व मंत्री, मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी का नेतृत्व करते हैं, जिसका ओबीसी समुदाय में एक मजबूत समर्थन आधार है। वीआईपी वर्तमान में इंडिया गठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के साथ है। मुकेश सहनी का आवास उस घर के पास ही स्थित है जिसमें उनके पिता रहते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि कोई चोरी की योजना के साथ सहनी के घर में घुसा और विरोध करने पर जीतन सहनी की हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जो हर नजरिए इस मामले की जांच करेगी।
बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार सरकार की कड़ी आलोचना की है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि इस घटना ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा, "बिहार में क्या हो रहा है? एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या की खबर न आती हो। एक नासमझ सरकार सत्ता में है। व्यवस्था चरमरा गई है। ईश्वर मुकेश सहनी को यह दुःख सहने की शक्ति दे।"
उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इस घटना को ''दुर्भाग्यपूर्ण'' बताया। उन्होंने कहा, "मैं राज्य सरकार की ओर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे सलाखों के पीछे डाला जाएगा। सरकार मुकेश सहनी जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।"
सत्तारूढ़ जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने जीतन सहनी की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा, "अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। मुकेश सहनी जी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
अपनी राय बतायें