बिहार सरकार ने शुक्रवार को जल संसाधन और ग्रामीण कार्य विभाग के 15 इंजीनियरों को पुल ढहने के कई मामलों में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया। राज्य सरकार ने दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है। 18 जून के बाद से राज्य भर में - किशनगंज, अररिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण में दस पुल ढह गए हैं या धँस गए हैं। अकेले सीवान में नौ में से चार पुल-पुलिया गिरे हैं।