क्या बिहार में बाढ़ के हालात ने आपको झकझोरा? पटना के अस्पतालों में पानी। तैरती मछलियाँ। पानी में डूबे बेड और ज़िंदगी से जूझते मरीज़। हज़ारों घरों और दुकानों में पानी भरा है। जन-जीवन अस्तव्यस्त है। ऐसी स्थिति कुछ घंटे से नहीं, बल्कि 4 दिन से लगातार है। कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है। क्या ये सामान्य हालात हैं?