बीजेपी शासित कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में मुसलिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर जो विवाद है क्या वह मुद्दा बिहार में भी है? राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने वाले जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं?
बिहार में क्या हिजाब मुद्दा है? जानिए बीजेपी के सहयोगी नीतीश क्या बोले
- बिहार
- |
- 14 Feb, 2022
बीजेपी शासित कर्नाटक में हिजाब को लेकर जैसा विवाद है उस पर बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार बिहार के बारे में क्या राय रखते हैं?

इस सवाल का जवाब नीतीश कुमार ने ही दिया है। उन्होंने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को तवज्जो नहीं देते हुए सोमवार को कहा कि उनके राज्य में यह कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि यहाँ धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाता है। वैसे, नीतीश कुमार की यह लाइन कम से कम बीजेपी के अनुकूल नहीं लगती है, भले ही बीजेपी भी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की बात कहे।