शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से कई जगहों पर कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह आधिकारिक तौर पर आँकड़ा दिया गया है, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में 30 लोगों की मौत होना बताया गया है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहरीली शराब से कई लोगों की आँखों की रौशनी जाने की भी ख़बरें हैं।
बिहार: जहरीली शराब से कम से कम 24 की मौत, 40 अस्पताल में भर्ती
- बिहार
- |
- 17 Oct, 2024
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा का निर्देश दिया है। उन्हें कहा गया है कि जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई करें।

जहरीली शराब की ये घटनाएँ छपरा और सीवान जिले में आई हैं। इसने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिवान-पटना हाइवे पर कौड़ियां और आसपास के गांव खैरवा, माघर, विलासपुर और सरसैया में जहरीली शराब पीने से क़रीब 26 लोगों की मौत हो गई है। छपरा में भी 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है।