शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से कई जगहों पर कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह आधिकारिक तौर पर आँकड़ा दिया गया है, जबकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में 30 लोगों की मौत होना बताया गया है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जहरीली शराब से कई लोगों की आँखों की रौशनी जाने की भी ख़बरें हैं।