बिहार के पश्चिम चंपारण जिले स्थित बगहा में मिड डे मील खाकर 157 बच्चे बीमार हो गए हैं। हिंदुस्तान अख़बार के पश्चिम चंपारण संस्करण में छपी खबर के  मुताबिक नरवल बरवल पंचायत के दो स्कूलों में गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इसमें बरवल मिडिल स्कूल के 150 व नरईपुर स्कूल के सात बच्चे शामिल हैं।