छात्रों के बिहार बंद का असर राजधानी सहित कई ज़िलों में देखने को मिल रहा है। बंद को आरजेडी सहित महागठबंधन के दल और जन अधिकारी पार्टी ने भी समर्थन दिया है। राजनीतिक दलों के समर्थन से भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद सहित कई ज़िलों में यातायात बाधित हुआ है।
छात्रों का बिहार बंद: दरभंगा में ट्रेन रोकी, कई जिलों में हाइवे जाम
- बिहार
- |
- 28 Jan, 2022
रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी श्रेणियों की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों के बिहार बंद का असर कहां-कहाँ पड़ा? यहाँ जानिए।

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई ज़िलों में बंद को सफल बनाने के लिए हंगामा किया। उन्होंने दरभंगा में दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रास्ता रोक दिया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वैशाली में हाईवे पर टायरों में आग लगाकर रास्ता रोक दिया।