कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
इस एग़्जिट पोल के अनुसार, कुल 44 प्रतिशत लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लिए सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं। अगर इन आँकड़ों को मतदाताओं की उम्र के हिसाब से देखें तो साफ है कि बिहार के युवाओं ने तेजस्वी यादव को सबसे अधिक पसंद किया है।इस एग़्जिट पोल के आँकड़ों पर नज़र डालने से साफ हो जाता है कि 18-25 वर्ष की आयु के मतदाताओं में से 47 प्रतिशत लोग तेजस्वी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को चुनेंगे, वहीं 34 प्रतिशत मतदाता ही नीतीश के नेतृत्व वाले एनडीए का समर्थन करेंगे।
इसी तरह 26 से 35 साल के कामकाजी लोगों के वर्ग में भी तेजस्वी सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। इस आयुवर्ग में जहाँ महागठबंधन को 47 फ़ीसदी लोगों ने पसंद किया, वहीं एनडीए को 36 फ़ीसदी लोगों ने समर्थन दिया है।
36-50 आयु के लोग एनडीए के साथ?
इसी तरह एग़्जिट पोल के आँकड़ों पर भरोसा किया जाए तो 36 से 50 साल के आयु वर्ग में मुक़ाबला काँटे का होता नजर आ रहा है। इस आयुवर्ग के लोगों का समर्थन हासिल करने में एनडीए आगे है। इस आयुवर्ग के 42 फ़ीसदी लोगों ने एनडीए का समर्थन किया है, वहीं आरजेडी को 41 फ़ीसदी लोगों का समर्थन मिलता ऩजर आ रहा है। एनडीए को समर्थन देने वालों में प्रदेश के बुजुर्ग आगे हैं।कुछ लोगों का कहना है कि इसकी वजह यह है कि युवा वर्ग ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का 15 साल का शासन नहीं देखा है, लिहाज़ा वे उस समय की स्थिति को नहीं समझ सकते। इस कारण उन्होंने आरजेडी का समर्थन किया है।
एनडीए को 51-60 के लोगों का समर्थन
यही रुझान इससे अधिक उम्र के लोगों में भी देखा गया है। नतीजतन, 50 से 61 साल की उम्र के लोगों ने एनडीए को अधिक पसंद किया है। आज तक-एक्सिस माइ इंडिया के एग़्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, इस आयु वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों ने एनडीए का समर्थन किया, वहीं महागठबंधन को केवल 40 प्रतिशत लोगों का ही समर्थन हासिल हुआ है।आंकड़े यह भी बताते हैं कि 61 साल से अधिक उम्र के लोगों में से 48 फ़ीसदी ने एनडीए का समर्थन किया, जबकि 38 प्रतिशत लोगों ने महागठबंधन का समर्थन किया है।
अपनी राय बतायें