आज तक- एक्सिस माइ इंडिया के एग़्जिट पोल से यह तसवीर उभर कर सामने आई है कि जिस बिहार में सबसे ज़्यादा संख्या युवाओं की है, वहां युवा मतदाताओं ने राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता तेजस्वी यादव को सबसे ज़्यादा पसंद भी किया है। इन युवाओं की पहली पसंद आरजेडी तो है ही, मुख्यमंत्री के रूप में इन्होंने तेजस्वी यादव को ही सबसे अधिक पसंद किया है।