तमाम एग़्जिट पोल यही बता रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए चारों खाने चित्त होने जा रहा है। यदि चुनाव नतीजा ऐसा ही हुआ तो कई सवाल उठेंगे। यह सवाल पूछा जाएगा कि आख़िर क्या हो गया कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बिहार में नहीं चला? उन्होंने कश्मीर से लेकर राम मंदिर और जंगलराज के युवराज से लेकर डबल इंजन की सरकार तक का पाँसा फेंका, लेकिन उनकी हर चाल नाकाम क्यों रही?
एग़्जिट पोल : बिहार चुनेगा तेजस्वी के गठबंधन को?
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
तमाम एग़्जिट पोल यही बता रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए चारों खाने चित्त होने जा रहा है। यह सवाल पूछा जाएगा कि आख़िर क्या हो गया कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बिहार में नहीं चला?
