हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को झटका लगा है। राज्य में पाँच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से चार सीटों पर विपक्षी दलों ने जीत दर्ज की है। एक सीट जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू ने जीती है। इन पाँच सीटों में से चार पर जदयू और एक सीट पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था।