महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि देश की जनता का जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर क्या रुख है। इन दोनों ही प्रदेशों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाने को प्रमुख मुद्दा बनाया था। प्रधानमंत्री ने तो यह तक कहा था कि जो अनुच्छेद 370 का समर्थन नहीं कर सकते उन्हें डूबकर मर जाना चाहिए।