बिहार चर्चा के केंद्र में फिर है। नीति आयोग की ताज़ा रिपोर्ट ने विकास के पैमाने पर बिहार को निचले पायदान पर माना है। नीति आयोग ने ये आँकड़े कब और कैसे जुटाए इस पर सवाल उठ सकता है लेकिन उसने आँकड़े जारी किए तो बिहार बहस के केंद्र में आ गया। आना भी चाहिए। विकास की बातें हों और विकास न दिखे तो सवाल उठने लाजमी हैं।