अश्विनी चौबे ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने एक तरह से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चेहरा और सम्राट चौधरी के बिहार बीजेपी अध्यक्ष बने रहने पर सवाल उठा दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा है कि बिहार में बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाए। तो नीतीश कुमार का क्या होगा? क्या जेडीयू यह कभी स्वीकार करेगा?
'बिहार में बीजेपी करे नेतृत्व', अश्विनी चौबे के बयान के संकेत क्या?
- बिहार
- |
- 27 Jun, 2024
क्या बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच में सबकुछ ठीक चल रहा है? आख़िर, बिहार में बीजेपी के अकेले दम पर सरकार बनाने के अश्विनी चौबे के बयान के क्या मायने हैं?

इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लीजिए कि आख़िर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने क्या कहा है। उन्होंने कहा है कि इस बार बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बने। अश्विनी चौबे ने कहा, 'यह मेरी इच्छा है और मैंने पार्टी नेतृत्व से भी कहा है कि बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने। पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए।'