लोकसभा चुनाव के बाद से ही बिहार बीजेपी में कुछ नेताओं की सियासी महत्वाकांक्षाएँ बढ़ गई थीं और वे ख़ुद को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे थे। लेकिन उनके सियासी अरमानों पर पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पानी फेर दिया है। अमित शाह ने न्यूज़ 18 के साथ इंटरव्यू में कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। बिहार में नवंबर, 2020 के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं।
बिहार के बीजेपी नेताओं के सियासी अरमानों पर शाह ने फेरा पानी
- बिहार
- |
- 17 Oct, 2019
अमित शाह ने न्यूज़ 18 के साथ इंटरव्यू में कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
