अग्निपथ योजना के खिलाफ बुलाए गए बिहार बंद के दौरान कुछ राजनीतिक दलों के लोग सड़क पर उतरे। प्रदर्शन के चौथे दिन कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई और जहानाबाद में उपद्रवियों ने एक ट्रक और बस में आग लगा दी। इस दौरान पटना के नजदीक मसौढ़ी इलाके में भी उपद्रव किया गया। यहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और आगजनी की। नालंदा में बंद का मिलाजुला असर रहा।