यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों पर सपा ने सवाल उठाया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी के नेता, सांसद, विधायक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन उन पर कोई केस दर्ज नहीं हो रहा है। यह एकतरफा व्यवहार सिर्फ सपा से ही क्यों। सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने भी बीजेपी नेताओं पर पहले से दर्ज मुकदमों का मामला उठाया था और कहा था कि गिरफ्तार सिर्फ सपा के लोग किये जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम जिलों में सपा, कांग्रेस प्रत्याशियों और नेताओं पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन दर्ज होने की खबरें आ रही हैं।