कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को असम पहुंच गई है। यात्रा के पांचवे दिन राहुल गांधी ने असम में बीजेपी -आरएसएस और असम सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रहे हैं और एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। इनका लक्ष्य जनता को लड़ाकर, उनका धन लूटने का है।