आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। यहां 13 मई को मतदान होना है। आंध्र प्रदेश में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। करीब 6 माह पहले तक राज्य में सत्तारूढ़ यह पार्टी काफी मजबूत दिख रही थी।