हैदराबाद के एक महिला कॉलेज में छात्राओं को एक अजीब शिक्षा दी जा रही है- कपड़े कैसे पहनें और ‘अच्छे रिश्ते कैसे पाएँ’! ज़िंदगी को बेहतर कैसे बनाएँ, इतिहास से लेकर विज्ञान की समझ कैसे विकसित करें या नौकरी कैसे पाएँ, यह सीख मिले न मिले, कुर्ती कैसे पहननी है, कुर्ती कितनी लंबी हो इसका फ़रमान ज़रूर जारी हो गया है।
अज़ब हाल: कॉलेज में प्रवेश से पहले कुर्तियों की लंबाई की हो रही जाँच
- आंध्र प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Sep, 2019
हैदराबाद में महिलाओं के लिए सेंट फ्रांसिस कॉलेज में छात्राओं को एक ड्रेस कोड लागू किया है। विरोध पर एक अजीब सीख दी गई कि ‘लंबी कुर्ती पहनने से अच्छे रिश्ते आएँगे’!

जहाँ यह फ़रमान जारी हुआ है वह है हैदराबाद में महिलाओं के लिए सेंट फ्रांसिस कॉलेज। ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज प्रशासन ने अपनी छात्राओं के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया है। छात्राओं को आस्तीन यानी स्लीव वाली कुर्तियाँ पहननी होंगी। इन कुर्तियों के घुटने के नीचे तक होने चाहिए। इनके एक इंच भी छोटा होने पर ड्रेस कोड का उल्लंघन माना जाएगा। नए नियम के तहत शॉर्ट्स, स्लीवलेस या इसी तरह के अन्य कपड़े कॉलेज परिसर में प्रतिबंधित हैं। एक अगस्त से यह नया फ़रमान लागू हुआ है। इस नए नियम को पालन नहीं करने वाली छात्राओं को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
- St Francis College for women
- New Dress Code