हैदराबाद के एक महिला कॉलेज में छात्राओं को एक अजीब शिक्षा दी जा रही है- कपड़े कैसे पहनें और ‘अच्छे रिश्ते कैसे पाएँ’! ज़िंदगी को बेहतर कैसे बनाएँ, इतिहास से लेकर विज्ञान की समझ कैसे विकसित करें या नौकरी कैसे पाएँ, यह सीख मिले न मिले, कुर्ती कैसे पहननी है, कुर्ती कितनी लंबी हो इसका फ़रमान ज़रूर जारी हो गया है।