भारत छोड़ रहे हैं लोग। बल्कि, कहें कि भारत से भाग रहे हैं लोग। ऐसा तब है जब नरेंद्र मोदी और अमित शाह हर रोज दावा कर रहे हैं कि भारत मैन्यूफैक्चरिंग हब बन चुका है, दुनिया भारत को आशा भरी नज़रों से देख रही है, भारत पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, वगैरह-वगैरह। भारत वह तीसरा अभागा देश है जहां से देशवासी सबसे ज्यादा संख्या में पलायन कर रहे हैं। पहले नंबर पर चीन है। अरबपतियों के देश छोड़ने के मामलों में भी यही क्रम है।