उत्तर पश्चिम दिल्ली में 38 साल के डिलीवरी पार्टनर की हत्या

  • रोहिणी के प्रशांत विहार में युवक की हत्या
  • पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी के पास युवक की लाश मिली। गला काटकर हत्या।
  • उत्तर-पूर्व दिल्ली में पुलिसकर्मी को चाकुओं से गोदकर जान लेने की कोशिश।
  • नारायणा में कार शो रूम पर फायरिंग
  • महिपालपुर में देर रात गोलियां चलीं
  • नांगलोई में राशन की दुकान पर फायरिंग
  • रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में पीवीआर के पास धमाका
  • बीते पांच दिनों की ये वो घटनाएं हैं जो सुर्खियां बनीं। इन घटनाओं में ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड अटैक को भी आप जोड़ सकते हैं। हत्या, लूट, अपहरण, उगाही जैसी लगातार घट रही घटनाओं ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है। दिल्ली में बीते एक साल में उगाही के 144 मामले दर्ज हुए हैं तो मर्डर के 308 मामले। 1034 मामले लूट और अपहरण के हैं। इसके अलावा 1342 मामले बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज हुए हैं।