मोहल्ला क्लीनिक के बाद मोहल्ला बस। मोहल्लों तक सेवाओं की पहुंच बनाने का विज़न सामने रखकर अरविंद केजरीवाल सामने आए हैं। दिल्ली में 300 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लेकर जरूर आई। 1.6 करोड़ लोगों को ओपीडी की सुविधा मिली है और वे अस्पताल जाने से बचे हैं। क्या मोहल्ला बसें भी परिवहन के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात करने वाली हैं? अगर ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में मोहल्ला बसें ब्रह्मास्त्र साबित हो सकती हैं।
दिल्ली में चुनावी ब्रह्मास्त्र साबित हो सकती हैं मोहल्ला बसें!
- विश्लेषण
- |
- प्रेम कुमार
- |
- 4 Dec, 2024

प्रेम कुमार
अगले कुछ महीनों में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी योजना शुरू कर दी है। जानिए, इसका दिल्ली चुनाव पर कैसा असर होगा।
महिला सुरक्षा के ख्याल से मोहल्ला बसों का ज्यादा महत्व है। कानून व्यवस्था के मुद्दे को केंद्रीय चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे अरविन्द केजरीवाल दरअसल मोहल्ला बसों के जरिए अपने मुद्दे पर ही जोर दे रहे हैं। दिल्ली में हर दिन तीन रेप और 51 एफआईआर बताते हैं कि दिल्ली कितनी असुरक्षित हो गयी है। जाहिर है सुरक्षित घर पहुंचना दिल्लीवासियों की ज़रूरत बन चुकी है।
प्रेम कुमार
प्रेम कुमार समसामयिक विषयों पर लिखते रहते हैं।