मोहल्ला क्लीनिक के बाद मोहल्ला बस। मोहल्लों तक सेवाओं की पहुंच बनाने का विज़न सामने रखकर अरविंद केजरीवाल सामने आए हैं। दिल्ली में 300 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लेकर जरूर आई। 1.6 करोड़ लोगों को ओपीडी की सुविधा मिली है और वे अस्पताल जाने से बचे हैं। क्या मोहल्ला बसें भी परिवहन के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात करने वाली हैं? अगर ऐसा होता है तो आम आदमी पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में मोहल्ला बसें ब्रह्मास्त्र साबित हो सकती हैं।