ऋषि सुनाक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। ऋषि पहले भी वहां के पीएम पद के दावेदार थे, पर लिज़ ट्रूस से हार गए थे। अब लिज़ ट्रूस के इस्तीफा दे देने के बाद, उनका दावा, पुख्ता हुआ और वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद पर चुने गए।