अब फिल्म 'ओपनहाइमर' के एक दृश्य से हिंदूवादियों की भावनाएँ आहत हो गई हैं। यह एक अंतरंग दृश्य है जिसमें नायक ओपनहाइमर भगवत गीता का ज़िक्र करता है और नायिका आग्रह करती है कि वह उसका श्लोक पढ़े। ओपनहाइमर अपनी अलमारी से किताब निकालता है और अपने और नायिका के बीच रखकर यह अंश पढ़ता है। यहाँ यह भी स्पष्ट कर देना ज़रूरी है कि जिसे अंतरंग दृश्य कहा जा रहा है, वह आज की फिल्मों और वेब सीरीज के अंतरंग दृश्यों के मुकाबले बहुत मामूली सी बात है।
अब ओपनहाइमर से उनकी भावनाएं आहत हैं
- विश्लेषण
- |
- |
- 25 Jul, 2023

'ओपनहाइमर' का विरोध करने वाले लोग कौन हैं? क्या उन लोगों ने गीता पढ़ी है, फिल्म देखी है? क्या वे द्वितीय विश्वयुद्ध और परमाणु हमलों को ठीक से समझते हैं? भावनाएँ कैसे आहत हो रही हैं?
लेकिन इस दृश्य की कई तरह से व्याख्या हो सकती है- जैसे किसी भी दृश्य या रचना की हो सकती है। यह हमारी सोच और मानसिकता पर निर्भर करता है कि किसी दृश्य को हम कैसे देखते हैं। बरसों पहले डॉ. राम मनोहर लोहिया ने हिंदुस्तान की पांच तेजस्वी स्त्रियों का ज़िक्र करते हुए उनमें द्रौपदी को भी रखा था। उन्होंने कहा कि कोई सड़ा हुआ दिमाग ही यह सोचेगा कि द्रौपदी तो पांच पतियों की पत्नी थी।