अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया और भारत- इन चारों देशों के चौगुटे की बैठक, जो तोक्यो में हुई, वह अजीब-सी रही। इन चारों देशों के विदेश मंत्री एक-दूसरे से साक्षात मिले और चारों ने प्रशांत-क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया। यह चौगुटा अमेरिका की पहल पर बनाया गया है।
आज भी चीन की खुली आलोचना को तैयार नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत?
- विश्लेषण
- |
- |
- 8 Oct, 2020

अमेरिका ने सोवियत संघ के विरुद्ध नाटो और सेन्टो के सैन्य-गुट खड़े किए थे, वैसे ही वह अब चाहता है कि चीन के विरुद्ध चक्रव्यूह खड़ा किया जाए। यह डोनल्ड ट्रंप के दिमाग की उपज है। राष्ट्रपति बराक ओबामा हेनरी किसिंजर के सपने को आगे बढ़ाना चाहते थे और एशिया में चीन को विशेष महत्व देना चाहते थे।