लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फ़ैज़ल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है। फ़ैज़ल को हत्या के प्रयास के एक मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के ठीक दो दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। लेकिन हाई कोर्ट से सजा पर रोक लगने के बाद उनकी सदस्यता बहाली में 2 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। इसके लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। बार-बार स्पीकर से मिलकर मिन्नतें करनी पड़ीं। बात नहीं बनी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी।