31 अगस्त 1942 को जर्मनी से आज़ाद हिंद रेडियो के अपने प्रसारण में नेता जी सुभाषचंद्र बोस ने कहा-
खड़गे के बयान से आहत बीजेपी अपने ‘बलिदानी पुरखों’ की लिस्ट जारी करे
- विश्लेषण
- |
- |
- 21 Dec, 2022

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की शहादत को याद करते हुए पूछा है कि क्या बीजेपी के घर के किसी कुत्ते ने भी देश के लिए बलिदान दिया है? खड़गे ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी के नेताओं ने आज़ादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। बीजेपी चाहे तो आज़ादी के आंदोलन में बलिदान हुए अपने नायकों की लिस्ट देकर उन्हें जवाब दे सकती है। लेकिन क्या वह ऐसा करेगी?
“मैं श्री जिन्ना और श्री सावरकर और उन सभी नेताओं से, जो अब भी ब्रिटेन के साथ हैं, अनुरोध करूँगा कि वे पूरी तरह समझ लें कि कल की दुनिया में ब्रिटिश साम्राज्य नहीं रहेगा। उन सभी व्यक्तियों, समूहों या पार्टियों को, जो आज़ादी की लड़ाई में भाग ले रहे हैं, कल के भारत में सम्मानजनक स्थान मिलेगा। ब्रिटिश साम्राज्यवाद के समर्थकों का स्वाभाविक तौर पर नगण्य स्थान होगा।
(नेताजी संपूर्ण वाङ्-मय खंड 11, पेज 120, प्रकाशन विभाग, भारत सरकार)
दुनिया की नंबर वन पार्टी के दावे के साथ भारत की केंद्रीय सत्ता पर क़ाबिज़ भारतीय जनता पार्टी को आज नेता जी सुभाषचंद्र बोस की इस भविष्यवाणी से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिस तरह अपने बयान पर डटे हैं और बीजेपी के तमाम हंगामे के बावजूद माफ़ी न माँगने पर अड़े हैं, उसके पीछे ऐतिहासिक सत्य से उपजी शक्ति ही है। उन्होंने अलवर की एक जनसभा में इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की शहादत को याद करते हुए पूछा था कि क्या बीजेपी के घर के किसी कुत्ते ने भी देश के लिए बलिदान दिया है?