गलियाँ बोली मैं भी अन्ना, कूचा बोला मैं भी अन्ना।

अन्ना आंदोलन के दौरान बने नारे की तर्ज पर बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ नारा तो बना लिया, लेकिन देखना होगा कि क्या यह नारा लोगों को लोकसभा चुनाव में लुभा पाएगा।
समय देखकर, काम छोड़कर जनता बोली - मैं भी अन्ना।।
भ्रष्ट तंत्र का मारा बोला, महंगाई से हारा बोला।
बेबस और बेचारा बोला, मैं भी अन्ना-मैं भी अन्ना।।