एक जमाना वह था जब नीतीश कुमार अपने आप को मंडलवादी कहते थे और यह कहते थे कि जिस दिन भारतीय राष्ट्रवाद की जगह हिंदू राष्ट्रवाद आएगा उस दिन इस देश को एक रखना मुश्किल होगा। आज उसी मंडलवादी नीतीश कुमार के राज में खुलेआम हिंदू राष्ट्र की वकालत की जा रही है।