एक जमाना वह था जब नीतीश कुमार अपने आप को मंडलवादी कहते थे और यह कहते थे कि जिस दिन भारतीय राष्ट्रवाद की जगह हिंदू राष्ट्रवाद आएगा उस दिन इस देश को एक रखना मुश्किल होगा। आज उसी मंडलवादी नीतीश कुमार के राज में खुलेआम हिंदू राष्ट्र की वकालत की जा रही है।
बिहारः मंडलवादी नीतीश के राज में हिन्दू राष्ट्र की खुलेआम वकालत कैसे?
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
यह जगजाहिर है कि जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंडलवादी और सेकुलर हैं। लेकिन उनके राज में खुलेआम हिन्दू राष्ट्र की वकालत की जा रही है। उन्मादी नारे लग रहे हैं। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार समी अहमद ने इसके निहितार्थों का विश्लेषण किया है, जानियेः
